Big News : शुभकरण की मौत के मामले में पंजाब पुलिस का बड़ा Action

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 11:26 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब-हरियाणा बार्डर पर बठिंडा के किसान शुभ करण सिंह की मौत के मामले में पंजाब पुलिस ने आखिरकार बड़ा एक्शन ले लिया है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने शुभकरण सिंह की मौत के मामले में पटियाला के पांतड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली है। शुभकरण सिंह की मौत के संबंध में पुलिस स्टेशन पांतड़ा जिला पटियाला में आईपीसी की धारा 302, 114 के तहत 28 फरवरी को एफआईआर नंबर 41 दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें-  Navjot sidhu होंगे AAP में शामिल? चर्चाओं के बीच CM मान का आया बड़ा बयान

जिक्रयोग्य है कि पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच शुभ करण सिंह की मौत हो गई थी। 22 वर्षीय शुभकरण पंजाब के बठिंडा जिले के बल्लो गांव का रहने वाला था, जिसकी खन्नौरी बार्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई दौरान मौत हो गई थी। वहीं शुभकरण की मौत के बाद पंजाब सरकार ने आरोपियों खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की चेतावनी भी दी गई थी। वहीं शुभकरण के परिवार वालों ने पंजाब सरकार के सामने डिमांड रख दी है। उन्‍होंने कहा कि जब तक मान सरकार शुभकरण के हत्‍यारों को सजा नहीं देगी तब तक उसका अंतिम संस्‍कार नहीं करने देंगे। 

यह भी पढ़ें- पंजाब के Petrol Pumps को लेकर अहम खबर, पढ़ें क्या है पूरा मामला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News