पंजाब शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, इन कर्मियों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 08:01 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2023 के दाखिले संबंधी एक कार्यक्रम का 17 फरवरी को आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य भर के स्कूल टीचरों व प्रिंसीपलों व शिक्षा विभाग से संबंधित अन्य अधिकारियों ने भाग लेना था, लेकिन इस कार्यक्रम में ज्यादातर अधिकारी गैर हाजिर पाए गए, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन सभी शिक्षा कर्मियों को नोटिस जारी किया है। 

दरअसल शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण प्रौजैक्ट दाखिला मुहिम 2023 संबंधी करवाई गई ओरियन्टेशन वर्कशॉप से बिना बताए गैर हाजिर रहने वाले डी.ई.ओज, डाईट प्रिंसीपल, बी.पी.ई.ओज एवम जिला कोऑर्डीनेटर्ज़ की गैर-हाजिरी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को रड़क गई है। यही वजह है कि गैर हाजिर रहने वाले उक्त सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इस ओरियन्टेशन वर्कशॉप का आयोजन 17 फरवरी को किया गया था। वर्कशॉप में गैर हाजिर रहने के लिए जि़ला शिक्षा अधिकारी (सेकंडरी शिक्षा) श्री मुक्तसर साहिब, फाजि़ल्का, अमृतसर, बरनाला, मानसा, जि़ला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री शिक्षा श्री फतेहगढ़ साहिब, मानसा, संगरूर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह प्रिंसिपल डाइट फाजि़ल्का, मोगा, बठिंडा, गुरदासपुर, कपूरथला, लुधियाना, जालंधर और संगरूर के अलावा कुछ बी.पी.ई.ओज़. और बी.एम.टीज़. को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन विनय बुबलानी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि इन अधिकारियों /कर्मचारियों से वर्कशॉप में अनुपस्थित होने के संबंध में विभाग द्वारा 2 दिन के अंदर अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जो उन्हें विभाग द्वारा जारी ईमेल आईडी पर भेजना होगा। उत्तर संतोषजनक न पाए जाने की सूरत में अगली कार्रवाई की जाएगी। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी हुए हैं, उनके नामों की लिस्ट निम्न है। 

 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News