GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, 107 ट्रक किए जब्त किए, लगाया जा रहा था करोड़ों का चूना

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 11:08 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : पंजाब के फाइनांस मिनिस्टर हरपाल चीमा ने गुरुवार को कहा कि 23-24 अगस्त को मंडी गोबिंदगढ़ में राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) विभाग के विभिन्न जिलों के मोबाइल विंग द्वारा चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान के दौरान 107 ट्रक जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि इन वाहनों से ले जाये जा रहे माल के इवैल्यूएशन के बाद डिफाल्टर पर दो करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगने की संभावना है। मिनिस्टर ने कहा कि अभियान के दौरान, मोबाइल विंग वाले अधिकारियों को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी) अधिनियम की धारा 71 के तहत व्यावसायिक परिसरों और आवश्यक रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए ऑथोराइज़्ड किया गया था ताकि वे सड़क पर चलने वाले वाहनों के अलावा व्यावसायिक परिसरों का इंस्पेक्शन करें और साथ ही आवश्यक रिकार्ड्स की जांच करें। चीमा ने कहा कि 23 अगस्त को पटियाला, लुधियाना और स्टेट इंटेलिजेंस एंड प्रिवेंटिव यूनिट (एस आई पी यू) के मोबाइल विंग द्वारा की गई चेकिंग के दौरान 55 वाहन जब्त किए गए, जबकि रोपड़, पटियाला और शंभू के मोबाइल विंग द्वारा 52 वाहन जब्त किए गए। 

उन्होंने कहा कि इन मामलों में नोटिस जारी करने के बाद डिफॉल्टरों के खिलाफ जुर्माना तय करने के लिए टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा संबंधित फर्मों और ट्रांसपोर्टेशन किए जा रहे माल की प्रतिक्रियाओं का इवैल्यूएशन किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्यादातर वाहनों से मौके पर बिल नहीं पाए गए, ई-वे बिल और अन्य आवश्यक दस्तावेज न मिलने पर जब्त कर लिए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News