Breaking News: जालंधर भाजपा नेता के खिलाफ हाईकमान का बड़ा Action

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 05:24 PM (IST)

जालंधरः जालंधर वेस्ट के भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।  जानकारी के अनुसार हाईकमान ने प्रदीप खुल्लर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जालंधर के वेस्ट के मंडल प्रधानों द्वारा की गई उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर जांच के बाद हाईकमान के दिशा निर्देशों पर यह फैसला लिया गया है।। इससे पहले खुल्लर को कारण बताओ नोटिस जारी करके पार्टी ने जवाब मांगा था। पार्टी ने साफ किया था कि पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ लंबे समय से प्रदीप खुल्लर बोल रहे थे। पार्टी  हाईकमान के निर्देशों  पर भाजपा प्राथमिक मैंबरशिप ने तुरन्त प्रभाव से प्रदीप खुल्लर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 

PunjabKesari

वायरल वीडियो में खुल्लर ने कही थी ये बात 
बता दें कि प्रदीप खुल्लर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी के नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराने वाले को 1 लाख रुपए देने का ऐलान कर रहे थे।  प्रदीप खुल्लर इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे थे, कि वार्ड नं. 45 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अगर पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया या उनकी पत्नी जसपाल कौर को टिकट मिलता है और उनको कोई हरा देगा तो उनका खुला चैलेंज है कि वह हराने वाले को एक लाख रुपए ईनाम देंगे।  खुल्लर ने साथ ही यह भी कहा था कि इलाके के दो दल बदलू नेता इस कोशिश में है कि वह टिकट लेकर भाटिया के खिलाफ मैदान में उतरे। खुल्लर ने कहा कि अगर ये दोनों नेता में से कोई भाजपा से टिकट लेने में सफल रहता है तो वह उसकी मदद भी करेंगे, क्योंकि भाटिया की मदद करने के लिए उनका जमीर उन्हें आज्ञा नहीं देता। खुल्लर ने यह भी कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News