Gangster अर्शदीप डल्ला के मददगार पर बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 07:57 PM (IST)

मोगा : गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला की सहायता करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस प्रमुख विवेकशील सोनी ने कहा कि गैंगस्टरों और नशा तस्करों की मदद करने वाले और नशे तस्करी में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बाघापुराना में पुलिस ने मनप्रीत पीता निवासी बुइयावाला जीरा फिरोजपुर की 7 कनाल 18 मरले खेतीबाड़ी की जमीन जब्त कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक बाघापुराना थाने की पुलिस ने कथित आरोपी मनप्रीत सिंह पीता के खिलाफ 4 अक्तूबर 2022 को आर्म्स एक्ट और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

डीएसपी दलवीर सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह उर्फ ​​पीता ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह मनीला में रहता है और कथित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डाला के संपर्क में है। उसने कई मामलों में उसका साथ दिया। पुलिस ने उसकी संपत्ति जब्त करने के लिए लिख कर भेजा है। थाना बाघापुराना के प्रमुख जसवरिंदर सिंह ने गांव बुइयावाला में जाकर नोटिस के जरिए जमीन जब्त करने का नोटिस चिपका दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News