9 जुलाई को लेकर हो गई बड़ी घोषणा! ठप्प हो सकती है जरूरी सेवाएं!, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 10:40 AM (IST)

पंजाब डेस्कः 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। दरअसल, बैंकिंग, बीमा से लेकर कोयला खनन, राज्जमार्ग और निर्माण क्षेत्र में लगे 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल पर जाने वाले हैं जिससे देशभर में जरूरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और उनकी सहयोगी इकाइयों के एक मंच ने 'सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी कॉर्पोरेट-समर्थक नीतियों का विरोध करने' के लिए इस आम हड़ताल या 'भारत बंद' का आह्वान किया है। श्रमिक संगठनों के इस मंच ने' देशव्यापी आम हड़ताल को व्यापक रूप से सफल' बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि औपचारिक और अनौपचारिक / असंगठित अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में हड़ताल के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अमरजीत कौर ने कहा, "हड़ताल में 25 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के भाग लेने की उम्मीद है। किसान और ग्रामीण कर्मचारी भी देशभर में इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे।" हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा कि हड़ताल के कारण बैंकिंग, डाक, कोयला खनन, कारखाने, राज्य परिवहन सेवाएं प्रभावित होंगी।