संयुक्त किसान मोर्चे का बड़ा ऐलान, पंजाब में सिर्फ बीजेपी का करेंगे विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 06:41 PM (IST)

चंडीगढ़: कृषि कानूनों का गुस्सा किसानों के बीच थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अपना विरोध जताते हुए किसान बीजेपी नेताओं के साथ साथ अन्य पार्टी के नेताओं का भी विरोध कर रहे है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल को भी आड़े हाथों ले रहे है। इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता जोगिन्दर सिंह उग्राहां का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब में बीजेपी उनका मुख्य निशाना है।

क्योंकि भाजपा की तरफ से ही ये तीन कृषि क़ानून बनाए गए है। इन्ही के कारण किसान कई महीनों से धरना दे रहे है। किसान अगर सभी पार्टियों का विरोध करेंगे तो इसका सीधा फायदा बीजेपी हो होगा। ऐसे में जोगिंदर सिंह उग्राहां ने अपील की है कि पंजाब में सिर्फ बीजेपी और भाजपा नेताओं का ही विरोध प्रदर्शन किया जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News