बरनाला जिले में कोरोना का बड़ा धमाका, 11 नए केस आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 10:14 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी): बरनाला जिले में आज फिर से कोरोना ब्लास्ट हुआ। आज 11 नए केस सामने आए हैं।

जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. गुरिन्दरवीर सिंह ने बताया कि इनमें से तीन केस बरनाला के 16 एकड़ से आए हैं। 2 केस कच्चा कालेज रोड से, 2 केस गांव वधाते वाला से, एक बरनाला का हवालाती, एक गांव हमीदी से, एक धनौला से, एक गांव कालेके से आया है। यह सभी मरीज किसी कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में आए थे। जिक्रयोग्य है कि कल भी जिला बरनाला में 9 केस सामने आए थे। जिसमें बरनाला में तैनात डी.एस.पी., एक जेल का कैदी, एक जेल का होमगार्ड भी शामिल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News