अकाली दल को बड़ा झटका, यह सीनियर नेता आप में हुआ शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 09:09 AM (IST)

जालंधर: वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह परमार अकाली दल को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। डॉ. गुरचरण सिंह परमार को 'आम आदमी पार्टी' में मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने शामिल करवाया। डॉ. गुरप्रीत कौर उनके आवास पर पहुंचीं और पारिवारिक मैंबरों से मुलाकात की जिनमें परमार की पत्नी रमनजीत कौर और बेटा गुरकरन सिंह भी शामिल थे।  

PunjabKesari

डॉ. गुरप्रीत कौर ने पूरे परिवार का 'आम आदमी पार्टी' में स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को ताकत मिली है और जालंधर पश्चिम उपचुनाव में पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी। गुरचरण सिंह परमार ने 2002 में अकाली दल के टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ा था। वह पिछले 35 साल से अकाली दल में थे। 1984 में धर्मयुद्ध मोर्चा के दौरान उन्हें जेल हुई थी। वह ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन से भी जुड़े रहे हैं।

परमार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News