डेरा प्रेमी के मुख्य शूटर हुड्डा और पुलिस में मुठभेड़
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 06:01 PM (IST)

कोटकपूरा: डेरा प्रेमी प्रदीप के हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है। डेरा प्रेमी के कातिल राज हुड्डा को काबू कर लिया गया है। इस मामले ए.जी.टी.एफ. की टीम को कामयाबी हासिल हुई है। जयपुर के रामनगरिया में ए.जी.टी.एफ. ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया । बता दें कि राज हुड्डा हरियाणा मॉडयूल का चौथा शूटर था। पुलिस और शूटर के बीच हुई मुठभेड़ हुई। इस दौरान राज हुड्डा को गोलियां लगने से गंभीर घायल हुआ है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि राज हुड्डा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार राज हुड्डा को 2 गोलियां लगी हैं। शूट के पैर में भी गोली लगी है। इसके बाद डी.जी.पी. पंजाब ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पुलिस ने डेरा प्रेमी कत्लकांड के शूटर को जयपुर के रामनगरिया में मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार किया है।
डी.जी.पी. ने बताया कि सबसे पहले राज हुड्डा ने गोली चलाई थी तो उसके बाद टीम ने भी जवाबी फायर किया। ए.जी.टी.एफ. को सांझे ऑपरेशन के दौरान कामयाबी मिली है। केंद्रीय एजेंसी, पंजाब और राजस्थान की पुलिस ने कार्रवाई की है। शूटर रमजान खान उर्फ राज हुड्डा को जयपुर के रामनगरिया से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही रामनगरिया से 2 और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। राज हुड्डा के साथ पहचान छिपाकर दोनों आरोपी रह रहे थे। राज हुड्डा रोहतक का रहने वाला है।
बता दें कि डेरा प्रेमी हत्याकांड मामले में पुलिस 5 शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है। 6वां आरोपी राज हुड्डा पुलिस की गिरफ्तर से बाहर था जिसका आज एनकाउंटर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिक्रयोग्य है कि 10 नवंबर सुबह सवा 7 बजे डेरा प्रेमी प्रदीप की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। 6 शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद 24 घंटे के अंदर दिल्ली पुलिस ने 3 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें एक जितेंदर नाम का शख्स और 2 नाबालिग थे। पंजाब पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी। राजस्थान के जयपुर में पंजाब पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
