प्रशासन के बड़े-बड़े दावे खोखले, शहर में बेखौफ लाटरी माफिया सरेआम उड़ा रहा धज्जियां

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 04:41 PM (IST)

लुधियाना: एक तरफ प्रशासन बड़े बड़े दावे कर रहा है कि भी इलाके में कोई भी गैर कानूनी काम नही हो रहा है परन्तु इन दावों के बिल्कुल उल्ट थाना मेहरबान के कई इलाको में लाटरी माफिया सरेआम कानून की धज्जीयां उड़ाते हुए लोगो को गुमराह करके अवैध लाटरी स्टाल का कारोबार चला रहा है जिस पर कारवाई करने वाला पुलिस विभाग अपनी आंखे बंद करके कुंभकर्णी नींद में सोया नजर आ रहा है थाना मेहरबान के बाजड़ा मोड़ पर वालीयां पैलेस के बिल्कुल पीछे लाटरी माफिया ने अवैध लाटरी की दुकान खोल कर हर रोज लोगो को लाखो रुपए का चूना लगा कर अपनी जेबे भरी जा रही है इन अवैध लाटरी की दुकानों पर लाटरी माफिया सरकार के नाम पर लोगो की आंखो में धूल झोंक कर धोखाधड़ी कर रहे है यहां पर सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक धड़ल्ले से सरकारी लाटरी की आड़ में अवैध लाटरी का गोरखधंधा चलाया जा रहा है यहां पर सारा दिन दिहाड़ी करने वाले लोग जल्द अमीर बनने के चक्कर में अपनी सारे दिन की कमाई लूटा कर रात खाली हाथ अपने घर चले जाते है परन्तु इन माफिये को नकेल डालने की तरफ पुलिस का रत्ती भर ध्यान नही है जिस के कारण अवैध लाटरी का काम दिन दोगुनी रात चोगरी तरक्की कर रहा है।

लाटरी माफिया पर गैंबलिंग एक्ट का मामला जर्द होने के कारण माफिया में कानून का डर हुआ खत्म

महानगर में पिछले कई सालों से लाटरी माफिया अवैध लाटरी का काम चला रहा है लुधियाना के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान अगर कोई व्यक्ति अवैध लाटरी का काम करता हुआ पकड़ा जाता था तो पुलिस उक्त व्यक्ति पर लाटरी एक्ट के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करती थी जिस के कारण लाटरी माफिया में कानून का डर देखा जाता था परन्तु राज्य में सरकार बदलने के बाद अब अगर कोई व्यक्ति अवैध लाटरी की दुकान चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर गैंबलिंग एक्ट दर्ज किया जाता है जिस की दो घंटे बाद जमानत पुलिस थाने में हो जाती है और दो दिन लाटरी की दुकान बंद करके तीसरे दिन फिर से वहां पर अवैध लाटरी का कारोबार शुरू कर दिया जाता है।

 कवरिंग करते वक्त भी लाटरी माफिया द्वारा पत्रकारों को भी जाता है धमकाया

जब बाजड़ा मोड़ पर पंजाब केसरी द्वारा उक्त अवैध लाटरी की दुकान की फोटो खींची जा रही थी तो वहां मौजूद करीब आधा दर्जन लाटरी माफिया के लोगो द्वारा पत्रकार को भी धमकाया गया। उन्होने कहा कि ऐसी खबरे लगती ही रहती है हम केवल दो तीन दिन दुकान बंद करेंगें फिर यहीं पर दुकान खुली रहेगी जिससे पता चलता है कि लाटरी माफिया कितनी बेखौफ होकर सरेआम अवैध लाटरी का काम चला रहा है।

 मालिक पर नही करिंदो पर होता मामला दर्ज

गौरतलब है कि अगर अवैध लाटरी की दुकान पर पुलिस का छापा पड़ जाता है तो पुलिस अवैध लाटरी का काम करने वाले मालिक पर मामला दर्ज नही करती वहां काम करने वाले करिंदों पर मामला दर्ज करवा देती है जिसके बाद मालिक खुद सरेआम घूमते रहते है क्योकि पुलिस दो घंटे बाद उक्त व्यक्ति को थाने में जमानत पर छोड़ देती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News