पंजाब में पंचायत का बड़ा फैसला, नशा बेचने व चोरियां करने वालों पर होगी...

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 05:16 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के तहत आने वाले गांव झबकरा की नई बनी पंचायत द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। गांव के सरपंच का कहना है कि जहां पंजाब सरकार नशे के कारोबारियों पर पूरी तरह शिकंजा कस रही है, वहीं उनकी पंचायत की भी जिम्मेदारी बनती है कि अपने गांव में नशे का कारोबार करने वालों और किसानों के ट्यूबवेल सहित अन्य छोटी-मोटी चोरियां करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाए। पंचायत इन लोगों के खिलाफ डटकर खड़ी होगी और इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए खुद पुलिस को सिफारिश करेगी ताकि आने वाले दिनों में गांव के भीतर हो रहे अलग-अलग तरह के नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News