42 लाख की लूट के मामले में बड़ा खुलासा, अमृतसर के ASI के कारनामे ने किया हैरान

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 02:00 PM (IST)

बठिंडा : शनिवार सुबह 5 बजे के करीब हनुमान चौक पर स्थित होटल में 42 लाख रुपए की लूट का मामला बठिंडा पुलिस ने कुछ घंटों में ही सुलझा लिया है। लूट की इस वारदात में जो खुलासा हुआ है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। इस वारदात के मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि जयपुर से 2 लोगों को कैनेडा भेजने वाले एजेंट जगदीश लक्की और निशान सिंह ही निकले हैं। फिल्मी स्टाइल में हुई इस लूट में जो पुलिस वाले थे वह नकली नहीं बल्कि असली ही थे। अमृतसर में तैनात ए.एस.आई. ने अपने पुत्र को पुलिस की वर्दी पहना कर इस गिरोह के बाकी सदस्यों के साथ मिल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बठिंडा पुलिस की तरफ से अब तक की जांच में यह बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें : CM भगवंत मान की ढेसी के साथ मुलाकात पर राजनीतिक घमासान, AAP ने किया पलटवार

लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों में से आधों की पहचान हो चुकी है। बताने योग्य है कि एजेंट निशान सिंह होटल में ठहरे दो दोस्तों गुरप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह के साथ कमरे में ठहरा था। एजेंट लक्की ने गुरप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह के दोस्त शविंदरप्रीत और दीपक शर्मा को जयपुर से कैनेडा भेजने के लिए 42 लाख रुपए लेने थे। तय था कि शविंदरप्रीत और दीपक शर्मा के कैनेडा पहुंचने के बाद होटल में ठहरे गुरप्रीत और वरिंदर 42 लाख रुपए निशान को दे देंगे पर इससे पहले ही एजेंट लक्की और एजेंट निशान ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें : Shocking! लड़की से पहले किया Gangrape, बनाई Video और फिर...

इस तरह हुई थी वारदात
शहर के हनुमान चौक पर स्थित होटल फाइव रिवर में 42 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना शनीवार सुबह करीब 4.30 बजे घटी। आरोप पुलिस की वर्दी में आए दो व्यक्तियों पर लगे थे। उनके साथ सिवल ड्रैस में दो और व्यक्ति भी थे। यह घटना होटल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई। पुलिस को दी जानकारी में गुरप्रीत सिंह निवासी पटियाला, वरिंदर निवासी फरीदकोट और निशान सिंह निवासी लुधियाना ने बताया कि वह होटल के कमरा नंबर 203 और 204 में ठहरे हुए थे। उनके पास 42 लाख रुपए थे, जो उन्होंने जयपुर के एक व्यक्ति को देने थे। सुबह चार बजे कुछ व्यक्ति आए, जिनमें से 2 ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। वह उनसे पैसे लेकर दोनों को अपने साथ ले गए और कुछ दूर जाने के बाद वह मलोट रोड पर कार छोड़ कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : पंजाब में बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी कार, 5 की मौत

थाना सिविल लाईन के इंचार्ज हरविंदर सिंह सराय ने बताया कि होटल में लूट-छीन की घटना सामने आई है। होटल में पटियाला और फरीदकोट दे दो नौजवान ठहरे हुए थे। उनके साथ एक एजेंट भी था। उन्होंने जयपुर के एक नौजवान को पैसे देने थे, जो कैनेडा जाने वाला था। वह पैसे कैनेडा में किसी व्यक्ति को सौंपे जाने थे पर किसी कारण यह नौजवान कैनेडा नहीं जा सका। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News