Breaking : पंजाब में एक और एनकाऊंटर, जवाबी कार्रवाई में बदमाश काबू

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 12:05 AM (IST)

पंजाब डैस्क : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बटाला में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने जब नाकाबंदी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने की कोशिश की और इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश रंजीत सिंह को एनकाऊंटर दौरान काबू कर लिया है। वहीं सूचना मिली है कि घटना दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है। जोकि इलाजाधीन है

बता दें कि कुछ देर पहले बटाला में एक व्यापारी के घर पर ग्रेनेड हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा इलाके में चप्पे चप्पे पर नाकाबंदी कर दी है, इसी दौरान उक्त बदमाशों की नाकाबंदी दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश के काबू किए जाने की सूचना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News