बड़ी खबर: जालंधर के BSF चौंक के पास हुआ बड़ा धमाका
punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 02:51 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के बीएसएफ चौंक के पास उस समय हादसा हो गया जब नजदीक स्थित पेट्रोल पंप में अचानक ही कम्प्रेशन फट गया। कम्प्रेशर के फटने के तेज धमाका हुआ जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना बारादरी के अधीन पड़ते कंट्री इन होटल के साथ इंडियन आयल में हवा के भरने वाला कम्प्रेशर फटने से 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
हादसे के दौरान वहां खड़ी गाड़ी को काफी नुक्सान हुआ है। पेट्रोल पंप पर उस समय कई लोग मौजूद थे जो धमाका सुनने के बाद सहम गए। इस धमाके में दो कारों को नुक़सान हुआ है। कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से खराब हो गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here