बैसाखी के मौके पर पुलिस मुलाजिमों को बड़ा तोहफा, हर तरफ हो रही चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 02:44 PM (IST)

रूपनगर: बैसाखी के मौके पर रूपनगर पुलिस की तरफ से मुलाजिमों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा तोहफ़ा देते हुए मुलाजिमों के लिए सेहत संभाल सैंटर खोला गया है, जिसका उद्घाटन ज़िला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी की तरफ से किया गया। 

रूपनगर पुलिस लाईन में खोले सेहत संभाल सैंटर में पुलिस मुलाजिमों के लिए ओपन एयर जिम, इंडोर जिम, योगा हाल, फिजियोथैरेपी सैंटर और मेडीटेशन सैंटर की सुविधाएं दी गई है, जिसका प्रयोग करके पुलिस मुलाजिम फिट रह सकते हैं। खोले गए सेहत संभाल सैंटर में अति आधुनिक तकनीक जिम की मशीने लगाई गई हैं। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए एस.एस. पी. डा. अखिल चौधरी ने कहा कि माननीय डी.जी.पी. पंजाब दिनकर गुप्ता के दिशा -निर्देशों पर रूपनगर पुलिस की तरफ से मुलाजिमों की सेहत संभाल के लिए यह सैंटर खोला गया है।

बता दें कि रूपनगर पुलिस की तरफ से पिछले महीने में मुलाजिमों की सेहत संभाल को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई थी जिसमें करीब 250 पुलिस मुलाजिम और अधिकारी मोटापे या अन्य बीमारियों से पीड़ित पाए गए थे। अब ज़िला पुलिस के इस कदम को लेकर ज़िले के समूह पुलिस मुलाजिमों में काफ़ी खुशी दिखाई दे रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News