Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, पढ़ें...
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 03:07 PM (IST)
लुधियाना (विक्की) : श्री अमरनाथ यात्रा पर बाबा बर्फानी के दर्शनों को जाने वाले भक्तों और यात्रा मार्ग में भंडारा लगाने वाली संस्थाओं के लिए खुशी की खबर है। दरअसल, श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड इस बार 2025 जी यात्रा की तारीख 20 फरवरी से पहले घोषित करने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी रविवार को राष्ट्रीय स्तर की श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा ऑर्गेनाइजेशन (सायबो) की बैठक में प्रधान राजन कपूर ने अपने संबोधन के दौरान दी।
प्रधान राजन कपूर ने बताया कि इससे पहले यात्रा की तारीख श्राइन बोर्ड की ओर से अप्रैल में घोषित की जाती थी, लेकिन अप्रैल महीने में तारीख की घोषणा होने के बाद भंडारा लगाने वाली संस्थाओं को तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलता था। अब अगर फरवरी में तारीख की घोषणा होते ही भंडारा संस्थाएं समय से पहले अपनी तैयारी शुरू कर सकेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here