शान-ए-पंजाब सहित कई Trains नहीं रुकेंगी Ludhiana Station, आ गई List

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 10:00 AM (IST)

पंजाब डेस्कः लुधियाना स्टेशन के स्थान पर ढंड़ारी कलां स्टेशन पर रूकने वाली ट्रेनें के समय को आगे बढ़ाया गया है, इसके चलते शान-ए-पंजाब सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें लुधियाना नहीं रूकेगी।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक अमृतसर-हरिद्वार (12054), अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट (14618), जालंधर सिटी-दरभंगा (22552), अमृतसर-लालकुआं (14616), अमृतसर-दरभंगा (15212), अमृतसर-सहरसा (12204), शान-ए-पंजाब अमृतसर-नई दिल्ली 12498 व 14680, अमृतसर-जयनगर (14650 व 14674), अमृतसर-इंदौर (19326), अमृतसर-गोरखपुर (22424), अमृतसर-सहरसा (14604) तथा अमृतसर-सहरसा (15532) ट्रेनों का ठहराव जून तक लुधियाना के स्थान पर ढंडारी कलां स्टेशन पर रहेगा।

वहीं आपको बता दें कि धुंध के बीच ट्रेनों की देरी के क्रम में जहां लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों की देरी के साथ चल रही है, वहीं नई दिल्ली के लिए अप-डाऊन करने वाली शान-ए-पंजाब, शताब्दी, वंदे भारत जैसी अति महत्वपूर्ण ट्रेनें भी यात्रियों को लंबा इंतजार करवा रही है। प्लेटफार्म पर घंटों का इंतजार करना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इसी तरह से बस अड्डे पर भी यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है, धुंध के चलते बसें भी देरी से चल रही है। कुल मिलाकर धुंध के बीच बसों व ट्रेनों का सफर मुश्किल बन रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News