पंजाब में फिर बड़ी वारदात, बेटे ने मां-बाप को सरिए मारकर उतारा मौ*त के घाट
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 10:37 AM (IST)

अमृतसर: अमृतसर के मजीठा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां पंधेर कलां गांव में गत रात एक बेटे ने अपने माता-पिता के सरिया मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी प्रीतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल गांव पंधेर कलां में एक शादी थी, जहां प्रीतपाल ने खूब शराब पी हुई थी। इसके विरोध में उसके माता-पित प्रीतपाल को घर से दोबारा शादी वाले घर जाने से रोक रहे थे। गुस्से में आए प्रीतपाल ने अपने माता-पिता की बुरी तरह मारपीट की और सरीया मार-मार कर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दिया। मृतकों का नाम गुरमीत सिंह और कुलविंदर कौर है, जिनकी उम्र करीब 70 साल बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।