सूट-बूट में आए युवकों ने शादी में मचा दी खलबली! CCTV फुटेज देख पुलिस भी हिल गई
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 01:34 PM (IST)
अमृतसर: एक मैरिज पैलेस में उस समय हड़कंप मच गया जब सूट बूट में आए युवक बड़ा कांड कर गए। जानकारी मिली है कि, अमृतसर-वल्ला बाईपास स्थित एक मैरिज पैलेस मैरी बेला में शादी शमारोह चल रहा था। इस दौरान सूट-बूट पहन कर 2 युवक आए और गहनों शगुन के पैसों का बैग चुराकर मौके से फरार हो गए। बैग में 3 सोने अंगुठियां और 6-7 लाख कैश और शगुन के पैसे थे।

इस दौरान परिवार खुशियां मना रहा था कि अचानक शाम करीब 5.30 बजे बैग के गायब होने से हड़कंप मच गया। जब परिवार वालों ने पैलेस की सीसीटीवी फुटेज चैक करवाई तो देखकर सब दंग रह गए। बताया जा रहा है कि, काफी मशक्कत के बाद आरोपियों का पता चला क्योंकि वह पूरी तरह तैयार होकर शादी में आए। जानकारी के मुताबिक, एक युवक जोकि सूट बूट पहनकर आया और बैग उठाकर भागता हुआ दिखाई दिया।

दोनों परिवार वालों ने इन्हें पहचानने से मना कर दिया। जिसके बाद पता चला कि ये चोरी की नीयत से ही आए थे। हैरानी की बात ये है कि, दोनों आरोपी आधे घंटे तक शादी में घूमते रहे और बड़ी चलाकी से बैग चुराकर मौके फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि, इस दौरान बैग के पास 3 महिलाएं आपस में बातचीत कर रही थी। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी मामले के आधार पर जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

