Kapurthala में चोरी की बड़ी वारदात, स्विफ्ट में सवार होकर आए चोरों ने किया ये कांड
punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 01:14 PM (IST)
कपूरथलाः पंजाब के कपूरथला की पुरानी दाना मंडी क्षेत्र के ग्राउंड में एक ब्रेजा कार के चोरी हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर रात अज्ञात चोरों द्वारा स्विफ्ट कार को निशाना बनाते हुए उसे चोरी कर लिया गया। चोरी की इस घटना को अंजाम देने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने कार के नजदीक लगे CCTV कैमरे की तारें भी डिस्ट्रोय कर दी थीं ताकि उनकी यह करतूत रिकोर्ड न हो सके। यह भी जानकार मिली है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए चोर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे, गौरतलब है कि चोरी की यह वारदात मंडी के गेट पर लगे कमरों में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी थाना-2 की पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल के आस-पास लगे अन्य कैमरों की फुटेज को लेकर खंगाला जा रहा है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली कूच से पहले प्रशासन और किसानों के बीच इमरजेंसी मीटिंग
चोरी का शिकार हुए पीड़ित नवीन कौड़ा ने पुलिस को बयन दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने अपनी ब्रेजा नं. पीबी-09-एएफ-1325 को पुरानी दाना मंडी की ग्राउंड में खड़ा किया था, लेकिन जब उसने सुबह देखा तो उसकी कार वहां मौजूद नहीं थी। पुलिस द्वारा पीड़ित को कार मिल जाने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सी.सी.टी.वी. के आधार पर चोरों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है और चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए हर कोशिश की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here