किराए पर गोदाम/मकान देने से पहले रहें Alert! हो सकता है बड़ा कांड
punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 07:11 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना जोधेवाल की पुलिस ने साजिश तहत जाली दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला तेजिंदर कौर पत्नी हरमोहन सिंह वासी हरमोहन फार्म हाउस एकता कॉलोनी कैलाश नगर ने 4 अप्रैल 2024 को पुलिस कमिश्नर लुधियाना को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि उसने अपने 2 गोदाम जो एकता कॉलोनी में है उनको मीना रानी, मंगल कुमार, केतन डावर, नितिन वासन और रणजीत कौर को किराए पर दिए थे।
इसके बाद सभी लोगों ने आपस में मिलजुल कर गोदाम में लगे बिजली के लोड को शिकायतकर्ता के जाली दस्तावेज बिजली विभाग को दिए गए और बिजली के मीटर का लोड बढ़ाया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त लोगों ने गोदाम में नाजायज उसारी भी की गई जो उसे नहीं बताई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद उक्त मामले की जांच पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा की गई और जिसके बाद थाना जोधेवाल की पुलिस को आरोपी मीना रानी पत्नी मंगल कुमार, मंगल कुमार पुत्र धर्मपाल, केतन डावर, नितिन वासन पुत्र मंगल कुमार सभी निवासी न्यू विष्णुपुरी शिवपुरी और रणजीत कौर के खिलाफ साजिश तहत धोखाधड़ी करके जाली दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सभी आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here