रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए Alert ! कहीं बाद में हाथ मलते न रह जाएं आप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 02:10 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : महानगर की तहसीलों में आजकल ई.जी. रजिस्ट्रेशन के नाम पर रजिस्टरी करवाने के लिए जाली एन.ओ.सी. तैयार करके रजिस्ट्रियां करवाने वाला गिरोह सक्रिय हुआ पड़ा है। इसके चलते उक्त गिरोह द्वारा किसी भी रजिस्ट्री की जाली एन.ओ.सी. तैयार करके धड़ल्ले से रजिस्ट्रियां करवाई जा रही है। उक्त गिरोह का मुख्य सरगना नूरवाला रोड पर अपना जाली एन.ओ.सी. का काम धड़ल्ले से चला रहा है, वहीं दूसरी तरफ तहसील में उक्त गिरोह के द्वारा तहसील में तैनात सरकारी कर्मचारियों के साथ मोटी सेटिंग कर रखी है और वह कर्मचारी जाली एन.ओ.सी. के जरिए मोटी रकम लेकर उक्त एजैंट के साथ मिलकर प्रतिदिन कई रजिस्ट्रियां करवा रहा है।

यहां तक कि तहसील में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा जाली एन.ओ.सी. की रजिस्ट्री करवाने के लिए तत्काल में अपने-अपने मोबाइल फोन से 5000 रुपए की पेमैंट करके अप्वाइंटमैंट लेकर दी जाती है। इसके बाद जाली एन.ओ.सी. तैयार करने वाला उक्त एजैंट तहसील में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मिलकर उक्त प्लाट की रजिस्ट्री करवा देता है।

यहां तक की जाली एन.ओ.सी. तैयार करने वाले एजैंट ने नूरवाला रोड के ऊपर अपना ठिकाना बनाया हुआ है, यहां पर उक्त एजैंट प्लाट की रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों से मोटी रकम लेकर उनकी रजिस्ट्री करवाने का काम कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ उक्त एजैंट द्वारा महानगर की कई तहसीलों में जाली एन.ओ.सी. तैयार करके लोगों की रजिस्ट्रियां करवाई जा रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक उक्त एजैंट द्वारा जाली दस्तावेज लगाकर कुछ साल पहले भी कई रजिस्ट्रियां करवाई गई थीं। इसके चलते कुछ दिन पहले थाना मोती नगर की पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पूर्वी तहसील की शिकायत पर आरोपी जोगा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।  बताया जा रहा है कि उक्त जाली एन.ओ.सी. भी नूरवाला रोड के रहने वाले शातिर एजैंट द्वारा ही तैयार की गई थी। 

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों मुताबिक उक्त एजैंट द्वारा कई खासमखास लोगों के साथ मोटी डील करके ही उनकी रजिस्ट्रियां करवाने का काम किया जाता है और इस समय ई.जी. रजिस्ट्रेशन के माध्यम से उक्त एजैंट द्वारा तहसील के कर्मचारी के साथ मिलकर यह गोरख धंधा बिना किसी रोक-टोक के सरेआम चलाया जा रहा है। अब इस गोरखधंधे के खिलाफ जिला प्रशासन का कोई अधिकारी कार्रवाई करने की तरफ ध्यान देगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा?

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News