डोर में उलझ गई जिंदगी की सांसें, 10 वर्षीय बच्चे को यूं खींच ले गई मौ'त

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 10:09 AM (IST)

पटियाला/घनौर : घनौर के पास के गांव कामी कलां में दुकान की छत पर पतंग उड़ा रहे 10 वर्षीय बच्चे की छत से नीचे गिरने के कारण हुई मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। गांव के नौजवान किसान नेता सरबजीत सिंह कामी ने जानकारी देते बताया कि गत दिवस गांव के एक परिवार का 10 वर्षीय बच्चा अमृत सिंह पुत्र कर्म चंद जो कि नजदीक दुकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था, जिसकी पतंग उड़ाते समय टांगों में डोर फंस गई और वह पूरी तरह डोर में उलझ गया। 

china door

वह बच्चा अपने आप को डोर में से निकालता हुआ छत से नीचे गिर पड़ा, जिसको परिवार और आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल घनौर में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते उसे पटियाला रैफर कर दिया। जबकि पटियाला वालों ने उक्त बच्चे को चंडीगढ़ भेज दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक ऐलान दिया। उल्लेखनीय है कि इस परिवार के पास बहन भाई दोनों बच्चे थे। यह एक मात्र पुत्र था और अब एक बहन रह गई। मृतक के पिता ने सरकार से अपील करते कहा कि पतंग उड़ाने वाली डोर पर पूर्ण तौर पर बंद की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News