दुकान पर आए युवकों ने मांगा 10 रुपए का Parle-G बिस्किट और फिर... चौंका देगा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 07:07 PM (IST)

फाजिल्का (सुनील नागपाल): शहर से एक बेहद की चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया। घटना दुर्गा कॉलोनी से सामने आई है, जहां एक दुकान से दिनदहाड़े हजारों रुपए से भरा गल्ला चुरा लिया गया। दुकानदार ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय घटना घटी वह दुकान पर ही मौजूदा था।
दुकानदार ने बताया कि कुछ युवक उसकी दुकान पर आए और 10 रुपए का Parle-G बिस्किट का पैकेट मांगने लगे। जैसे ही दुकानदार बिस्किट का पैकेट लेने दुकान के अंदर की और गया तभी युवक उसका रुपयों से भरा गल्ला चुराकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार प्रीमत कुमार ने बताया कि उसके गल्ले में 10 हजाह रुपए नकद, कुछ जरुरी कागजात, एक छोटा मोबाइल फोन और दुकान की चाबियां रखी हुई थीं। हालांकि शोर भी मचाया, लेकिन तब तक वे युवक अपने मोटरसाइकिल पर सवार अन्य साथियों के साथ मौके पर फरार हो गए थे। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here