सिद्धू की ताजपोशी कार्यक्रम में 700 जवानों की तैनाती के बावजूद सुरक्षा में बड़ी चूक

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील राज): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सैक्टर-15 स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित ताजपोशी समारोह के दौरान चंडीगढ़ पुलिस के सुरक्षा इंतजाम धरे के धरे रह गए।

चंडीगढ़ के एंट्री प्वॉइंट पर भारी पुलिस बल और 700 जवानों की तैनाती के बावजूद अनुबंधित अध्यापकों ने पंजाब भवन की छत पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते अध्यापकों ने छत से छलांग लगाने की कोशिश भी की। इसके बाद पुलिस ने सभी को छत से नीचे उतारते हुए हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में चंडीगढ़ पुलिस ने इन अनुबंधित अध्यापकों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया।

पटियाला यूथ कांग्रेस लीडर ने किया सिद्धू का विरोध
जब पंजाब भवन में चाय पार्टी में शामिल होने के लिए सभी नेताओं का आने-जाने का सिलसिला जारी था तो उसी दौरान पटियाला के यूथ कांग्रेस लीडर ने सिद्धू का विरोध करते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। यूथ कांग्रेस लीडर ने कहा कि पार्टी के आलाकमान को सोचना चाहिए कि कैप्टन ने एक इशारे पर अमृतसर से अरुण जेतली के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसे बुरी तरह से हराया भी था। हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसे वहां शांत करा कर हटा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News