बड़ी खबर : सील होंगे Ludhiana के 200 से अधिक Hotel!
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 06:51 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के लुधियाना में निगम होटलों पर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। भारी संख्या में होटलों को सील करने की तैयारी चल रही है। जिले में धल्लड़े होटल बन रहे हैं और यहां पर पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है, जिस कारण ट्रैफिक जाम लग जाता है। यही नहीं पैदल चलने वालों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अधिक मिली जानकारी के अनुसार एक केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने धड़ल्ले से बन रहे होटल मालिकों को फटकार लगाई है। कोर्ट ने होटल मालिको को पार्किंग का सही इंतजाम करने की बात कही है। कोर्ट ने कहा कि जब तक वह पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं कर लेते हैं तब तक उन्हें कोई राहत नहीं दी जाएगी। इस दौरान हाईकोर्ट ने होटलों को सील करने से रोकने की मांग को भी खारिज कर दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।
क्या है मामला :
बता दें कि रोहित सभ्रवाल निवासी लुधियाना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में लुधियाना में होटलों द्वारा बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन का मुद्दा उठाया गया था। वहीं होटल मालिकों ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था कर देंगे लेकिन नगर निगम द्वारा होटलों की सील करने की प्रक्रिया को रोका जाए। वहीं सुनवाई दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं होती तब तक हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि याचिका में पहले होटलों की संख्या 109 थी। शहर में सर्वे के बाद सूची में कई और होटलों के नाम जुड़ गए जिससे इनकी संख्या बढ़कर 220 हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here