सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड व खतरनाक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ी खबर
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 08:55 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंट व खतरनाक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। सूत्रों अनुसार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा से भाग गया है और कहा जा रहा है कि वह अमेरिका के कैलिफोर्निया में छिपा हुआ है।
आपको बता दें कि मूसेवाला केस में इंटरपोल ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। पंजाब पुलिस के अनुसार गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर है और 5 साल पहले 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था, तब से उसके भारत लौटने की खबर नहीं है।