Big News :  पंजाब में PSEB का बड़ा फैसला, इस परीक्षा को किया रद्द

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 09:13 PM (IST)

मोहाली (नियामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ 19 फरवरी  से शुरू हो चुकी हैं। इन परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पंजाब भर में 2300 से अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षाओं को नकल रहित और पारदर्शी तरीके से करवाने के उद्देश्य से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पूरे पंजाब में 278 फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का गठन भी  किया है। 

28 फरवरी को बारहवीं कक्षा की अंग्रेज़ी की परीक्षा के दौरान चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार मुख्यालय स्तर पर 13 टीमों का गठन किया गया। ये टीमें पंजाब पुलिस की सुरक्षा के साथ पंजाब के विभिन्न जिलों में भेजी गईं। इन टीमों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र संख्या 220681 तलवंडी भाई-2, जोकि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), तलवंडी भाई, जिला फिरोज़पुर में स्थित है, में सामूहिक नकल और अन्य अनियमितताओं की घटना दर्ज की गई है। इस केंद्र में 115 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे। नकल से जुड़ी इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस केंद्र में हुई अंग्रेज़ी की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।

बोर्ड के कंट्रोलर (परीक्षाएँ) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के अलावा अब तक हुई सभी परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या नकल का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की पूरी कोशिश है कि शेष बचे पेपर भी नकल रहित, पारदर्शी और विद्यार्थियों के लिए तनाव मुक्त माहौल में लिए जाएं। बोर्ड की टीम लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रही है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News