Big News: करप्शन पर CM मान का ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 03:04 PM (IST)

चंडीगढ़: करप्शन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में मोबाइल फोन पर पाबंदी लगाना भी एक करप्शन है। दफ्तर में मोबाइल नोट अलाउड के बोर्ड लगाना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अफसर मोबाइल फोन दफ्तर के अंदर लाने की इजाजत नहीं देता है तो इसका मतलब यह है कि वह जरूर अंदर कुछ गलत कर रहे होंगे। सी.एम. मान ने आदेश जारी किए हैं दफ्तर में मोबाइल फोन मना करने पर अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सी.एम. मान ने कहा कि जब भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नंबर जारी किया गया था तो अफसरों ने अपने दफ्तर के दरवाजे पर मोबाइल नोट अलाउड के बोर्ड लगा दिए थे जिसके चलते यह एक्शन लिया गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मामले में ये 70 वर्ष का ताना-बाना है जिसे सुलझाने में समय लगेगा। उनकी सरकार को तो अभी 7 महीने हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here