कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब के किसानों के लिए बड़ी खबर, जारी हुई Warning
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में तापमान गिरने से जहां लोग गर्म कपड़ों में ठंड से जूझ रहे हैं, वहीं कृषि क्षेत्र में शीत लहर का असर गेहूं की फसल और सब्जियों पर पड़ने की आशंका है। इस संबंध में मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
शीतलहर और कोहरे से सब्जियां हो सकती हैं प्रभावित
कृषि विशेषज्ञ कुलदीप सिंह शेरगिल मरखाई ने किसानों को सावधान करते हुए अपील की है कि फसलों को खराब होने से बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तापमान गिर रहा है और कई जगहों पर कोहरे से फसले और सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी छिड़कने और फसलों को ढकने के लिए गीली घास या पॉलिथीन का उपयोग करने से इस क्षति से बचाया जा सकता है। टमाटर, भिंडी और आलू जैसी सब्जियां अधिक प्रभावित हो सकती हैं। यह सलाह सब्जियों को कोहरे से बचाने के लिए दी गई है। सब्जियों को ढकने के लिए जाली या पॉलिथीन का प्रयोग करें।
जानवरों की देखभाल के लिए चेतावनी
कृषि विभाग की ओर से पशुओं की देखभाल से जुड़ी एक और पोस्ट जारी की गई है। कृषि विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि पशुओं को ड्राफ्ट और ठंडी हवाओं से बचाने के लिए गर्म रखा जाना चाहिए। खुराक में गर्म पदार्थ जैसे चुकंदर या मसूरी के दाने शामिल करना चाहिए। किसानों से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में मौसम की आवश्यक जानकारी सांझा करते रहें। इसी तरह कृषि को लेकर भी पहले से जारी निर्देश व पोस्ट के अनुरूप कार्य करने की अपील की गई है।