बड़ी खबरः पूर्व DGP सुमेध सैनी को HC से मिली अग्रिम जमानत
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 02:08 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व डी. जी. पी. सुमेध सिंह सैनी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। सुमेध सैनी की अग्रिम जमानत की अर्जी को हाईकोर्ट ने मंज़ूरी दे दी है।
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि सैनी को जमानत मिलने के बावजूद एक हफ़्ते के अंदर -अंदर जांच में शामिल होना पड़ेगा। बता दें कि विजीलैंस ने कुछ दिन पहले असाधारण जायदाद के मामले में एक एफ.आई. आर. दर्ज की थी। इसके खिलाफ सुमेध सैनी की तरफ से हाईकोर्ट का रूख कर लिया गया था। आज हाईकोर्ट ने इस मामले में सैनी को बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत अर्जी को मंज़ूर कर लिया है।