Big News: अजनाला कांड को लेकर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ने लिया सख्त एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 05:38 PM (IST)

अमृतसर: अजनाला कांड को श्री अकाल तख्त  के जत्थेदार ने एक्शन लेते हुए 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट की समीक्षा करेगी और पांच प्यारों के आगे पेश करेगी। पांच प्यारों के आगे पेश होने के बाद जो फैसला लिया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी। 

हरजिंदर धामी प्रधान एस.जी.पी.सी., हरमीत सिंह कालका प्रधान डी.एस.जी.एम.सी., कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदरबीर निज्जर चीफ खालसा प्रधान, बाबा निहंग सिंह हरिया बेला वाले, बाबा अवतार सिंह सुरिंसह वाले, बाबा बलबीर सिंह निहंग बुड्डा दल 96 करोड़ी, बाबा गज्जण सिंह निहंग चीफ तरना दल, बाबा मेजर सिंह निहंग चीफ दशमेश तरना दल और करनैल सिंह पीर मोहम्मद को कमेटी का को-आर्डीनेटर बनाया गया है। बता दें कि ये उक्त सभी मैंबर 9 सदस्यीय कमेटी में शामिल है। 

गौरतलब है कि अजनाला कांड को लेकर मामला बहुत गरमाया हुआ है। उधर डॉ. बलबीर सिंह ने जत्थेदार को अजनाला कांड में अपनी भूमिका निभाने की सलाह दी है। अजनाला हिंसा का सख्त विरोध किया जा रहा है। जिक्रयोग्य है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब को धरने में ले जाने की तुलना बेअदबी के साथ की जा रही है। अमृतपाल के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News