Big News: DC का इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स व IELTS सेंटरों पर कड़ा Action
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 06:04 PM (IST)

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने के लिए 263 इमिग्रेशन सलाहकारों/आईलेट्स सेंटरों के लाइसेंस रद्द कर दिए। अधिक जानकारी देते हुए डी.सी. ने कहा कि पहले 495 इमिग्रेशन सलाहकारों/टिकटिंग एजेंटों/आईलेट्स सेंटरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
प्रशासन द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का लिखित जवाब नहीं देने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 263 सेंटरों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार 232 सलाहकारों ने अपनी मासिक व्यावसायिक रिपोर्ट के साथ अपने जवाब जमा करवाए, जबकि शेष 263 ने उन्हें जारी किए गए नोटिसों का कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए, उनके लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। डी.सी. ने सभी लाइसेंसधारी सलाहकारों/आईलेट्स सेंटरों को अधिनियमों के तहत निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। रद्द किए गए लाइसेंसों की सूची एन.आई.सी जालंधर की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here