बड़ी खबरः आतंकी लखबीर सिंह लंडा का साथी गिरफ्तार, पंजाब को दहलाने की कर रहा था साजिश

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 03:30 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): अमृतसर आई.ई.डी. मामले में आतंकी लखबीर सिंह लंडा का एक और साथी गिरफ्तार किया गया है। पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने सतनाम सिंह हनी को गिरफ्तार किया है, जो अमृतसर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि सतनाम सिंह हनी आतंकी  लखबीर सिंह का खास साथी बताया जा रहा है, जिसको चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया हैं ।

PunjabKesari

साथ ही इसी मामले में युवराज सभ्रवाल को अमृतसर से गिरफ्तार किया है, उसे कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सतनाम सिंह काफी समय से लखबरी सिंह लंडा के संपर्क में था और उसके साथ काम कर रहा था। पूछताछ में बताया जा रहा है कि वह पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपियों से AK-47 सहित 90 बुलेट बरामद किए है। 
terrorist lakhbir landa s partner yograj arrested
गौरतलब है कि अमृतसर के रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक घड़ी एक पुलिस की गाड़ी में दो नकाबपोश युवक बम ईमप्लांट कर मौके से फरार हो गए थे। सी.सी.टी.वी. फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप की मच गई थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों व बम निरोधक दस्ते ने जीप के नीचे से प्लांट किया गया बम कब्जे में ले लिया था। सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह बागा के घर के बाहर जीप खड़ी थी जिसमें दो नकाबपोश युवकों द्वारा बम ईमप्लांट किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News