बड़ी खबर: इस यूनिवर्सिटी ने 4 को होने वाली परीक्षाएं की स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 10:53 AM (IST)

अमृतसर (ममता): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा पंजाब फैडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी और कॉलेज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन (पी.एफ.यू. सी.टी.यो.) की तरफ से 4 मार्च को सामूहिक केजुअल लीव और यूनिवर्सिटी परीक्षाओं का बॉयकाट करने के मद्देजनर 4 मार्च को रखे गए सभी (थ्यूरी) परीक्षाएं (समेत अंडर क्रैडिट बेस्ड एवेल्युएशन प्रणाली की परीक्षाएं) स्थगित कर दीं, जबकि बाकी परीक्षाएं पहले से निर्धारित शैड्यूल अनुसार जारी रहेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News