बड़े Racket का पर्दाफाश: पंजाब के 2 तस्कर 100 करोड़ की हैरोइन सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 07:28 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के 2 तस्करों को हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है। राजौरी पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय नशीले पदार्थों के तस्करों के रैकेट का भंडाफोड़ कर 22 किलोग्राम हैरोइन बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 100 करोड़ रुपए बताई गई है।
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह (आई.पी.एस.) ने बताया कि पुलिस को विशिष्ट खुफि या जानकारी मिली थी कि 2 संदिग्ध वाहन में राजौरी से जम्मू की ओर जा रहे हैं। इस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए जिलेभर में पुलिस टीमों को अलर्ट पर रखा गया था। वहीं कुछ मोबाइल एम.सी.वी.पी. भी स्थापित किए गए थे।
एस.एस.पी. ने कहा कि बुधवार रात करीब 9.30 बजे आई.टी.आई. सुंदरबनी के पास पुलिस नाका में जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजीकरण संख्या जे.के.01ए.बी.-5470 नंबर के वाहन को रोका गया। कार में पंजाब के 2 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे, जिनकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में हैरोइन बरामद हुई, जिसका वजन लगभग 22 किलोग्राम है। तस्करों की पहचान ओंकार सिंह पुत्र करम सिंह निवासी गांव तलमंडी बर्थ जिला गुरदासपुर पंजाब और शमशेर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम बरथमल तहसील गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद

प्रियंका गांधी कल मप्र दौरे पर जाएंगी, जनसभा को करेंगी संबोधित