सतलुज दरिया के एरिया में आबकारी विभाग की बड़ी Raid, बरामद हुआ ये सब

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 04:11 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): आबकारी विभाग फ़िरोज़पुर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रताप सिंह के नेतृत्व में  सीमावर्ती गांव अलीके में सतलुज दरिया के एरिया में रेड करते हुए भारी मात्रा में लाहन तरपालें, ड्रम और पतीले आदि बरामद किए हैं ।

उक्त जानकारी देते हुए प्रभजोत सिंह विरक आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही आबकारी विभाग की पुलिस टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि खमीरा और मुख्तियार पुर बख्तावर नाम के व्यक्ति अवैध शराब तैयार करने और बेचने की आदि हैं और इस समय भी वह अवैध शराब तैयार कर रहे हैं। 

इस गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापामारी करते हुए वहां से 60000 लीटर लाहन, 30 तरपालें, 4 ड्रम और 8 पतीले बरामद किए गए हैं जबकि नामजद दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गए । वहीं खमीरा और मुख्तियार के ख़िलाफ़ थाना सदर फ़िरोज़पुर में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News