Big News: सिद्धू को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने सुनाया ये फैसला
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 12:56 PM (IST)

चंडीगढ़ः मोहाली के पूर्व मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने जीती सिद्धू के मेयर और कौंसलर के पद से बर्खास्त किए जाने के आदेशों पर रोक लगा दी है। इसके बाद अब परमजीत सिंह जीती सिद्धू भी मोहाली नगर निगम के मेयर बने रहेंगे। बता दें कि गत दिवस अदालत ने इस मामले संबंधित फैसला सुरक्षित रख लिया था।
क्या है मामला
स्थानीय सराकारों के विभाग ने 15 सितंबर को अरमजीत सिंह जीती सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कहा गया था कि उन्होंने उस सोसायटी को काम दिया है, जिसके वह खुद मैंबर है। ऐसा करना नियमों की उल्लंघना है। इस पर उन्हें 15 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया। इसके बाद मेयर ने सरकार को अपना जवाब पेश करने की जगह 15 दिन की मियाद खत्म होने से 2 दिन पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके नोटिस खारिज करने की अपील की थी।