बलात्कार मामले में सिमरजीत बैंस के भाई को बड़ी राहत

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 10:56 AM (IST)

लुधियाना: बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस के भाई परमजीत सिंह बैंस को बड़ी राहत देते हुए अदालत ने जमानत याचिका मंजूर कर ली है। अतिरिक्त सैशन जज शिव मोहन गर्ग की अदालत ने इस मामले की सुनवाई करने के बाद जमानत याचिका को मंजूर कर लिया।

अदालत में आरोपी के वकील ने कहा कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और राजनीतिक रंजिश के चलते उसे इस मामले में फंसाया गया है और उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उल्लेखनीय है कि विधायक बैंस व अन्य ने 11 जुलाई को कोर्ट में सरेंडर कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News