Big Disclosure: America पहुंचे Most Wanted Gan'gsters!, जालंधर से जुड़ा कनेक्शन
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 03:24 PM (IST)
पंजाब डेस्क: गैंगस्टरों ने नेटवर्क को ऑपरेट करने के लिए नया ठिकाना बना लिया है जिसका खुलासा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर हर्ष चिंटू ने पूछताछ दौरान किया है। वह लॉरेंस बिश्नोई का सबसे बड़ा गैंगस्टर भी है। उसने गैंगस्टरों को लेकर हैरानीजनक खुलासा करते हुए कहा कि भारत से फरार गैंगस्टर डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंच रहे हैं। बता दें कि गैंगस्टर हर्ष चिंटू को दुबई से डिपोर्ट किया गया था जिससे दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच लगातार पूछताछ कर रही है। बता दें कि एजैंसियों ने इसे पकड़ कर भारत को सौंपा है। उसने बताया कि वह पहले भारत से शारजहां और फिर बाकू से यूरोप देश में गया। जहां से उसने डंकी रूट अपना कर अमेरिका में एंट्री करनी थी। हर्ष चिंटू दिल्ली के गांव अलीपुर का रहने वाला है।
वहीं बता दें कि 26 मार्च को उक्त शूटर चिंटू ने जालंधर से पासपोर्ट बनवाया था जिसमें अपना नाम प्रदीप कुमार लिखवाया हुआ है। उसने बताया कि अन्य खतरनाक गैंगस्टर भी फर्जी पासपोर्ट बनाकर अमेरिका जाने की फिराक में है। बता दें कि हर्ष चिंटू दिल्ली के नजफगढ़ में डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद फर्जी पासपोर्ट बनाकर डंकी रूट के जरिए अमेरिका में दाखिल होना चाहता था।
खतरनाक गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा, पवन बिश्नोई, मोंटी मान, हिमांशु भाई सहित कई वाटेंड क्रिमिनल डंकी रूट के जरिए अमेरिका बैठे हैं और वहां से अपना नेटवर्क ऑपरेट कर रहे हैं। आपराधिक वारदतों को आंजमाम दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी वांटेड क्रिमिनल को अमेरिका भारत को आसानी से सौंपने के लिए तैयार नहीं होता। गौरतलब है कि पहले भारतीय गैंगस्टर कनाडा और खाड़ी देशों के जरिए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here