जिम मालिक हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बीवी ने आशिक के साथ मिलकर रची थी साजिश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 04:56 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के थाना सदर पट्टी के अधीन गांव घरियाला में देर रात दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक जिम मालिक की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। यह पूरी घटना घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। इस घटना के कुछ ही घंटों बाद थाना सदर पट्टी की पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए खुलासा किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह पुत्र मलूक सिंह निवासी  गांव घरियाला जो करीब आठ साल तक विदेश में नौकरी करने के बाद सात माह पहले गांव पहुंचा था और जिम का कारोबार शुरू किया था। बीती रात करीब डेढ़ बजे दो अज्ञात व्यक्ति रणजीत सिंह के घर में घुस आए और जब वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ कमरे में सो रहे थे तो रिवाल्वर से उन्हें गोलियां मार दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शरीर में पांच गोलियां लगने से रणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर घर में मौजूद पिता मलूक सिंह जब हमलावरों को पकड़ने के लिए आगे आए तो आरोपी उन्हें धक्का देकर मौके से भागने में सफल रहे।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सदर पट्टी के प्रमुख गुरतेज सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. पट्टी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि  रणजीत सिंह की हत्या करने के पीछे उसकी पत्नी का हाथ सामने आया है। उन्होंने बताया कि पत्नी बलजीत कौर से पूछताछ में उसने कबूल किया है कि उसके गांव लाखना के महावीर सिंह के साथ अवैध संबंध हैं। डी.एस.पी. ने बताया कि रणजीत सिंह की पत्नी बलजीत कौर के पिता ने भी कुछ माह पहले हल्फिया बयान दिया था कि उनकी बेटी भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि महावीर सिंह ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रणजीत सिंह की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक रणजीत सिंह के पिता मलूक सिंह के बयानों के आधार पर उनकी पत्नी बलजीत कौर, महावीर सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News