Punjab में पूर्व मंत्री के घर हमले की साजिश का बड़ा खुलासा, ऐसे रची गई थी साजिश

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 12:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क : हरियाणा पुलिस ने पंजाब में फैले एक खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है जो राज्य के एक पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया पर हमले की साजिश रचने में शामिल था। हाल ही में कुरुक्षेत्र जिले में हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किए गए 2 आरोपी गुरविंदर और संदीप ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गत दिन हरियाणा की सीआईए-2 की टीम दोनों आरोपियो को लेकर पंजाब आई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह के सरगना कुलबीर सिद्धू, जो फिलहाल इंग्लैंड में छिपा हुआ है, ने ही यह पूरा प्लान तैयार किया था। उसने अमेरिका में बैठे अपने साथी साहिल की मदद से कुरुक्षेत्र थाने में ब्लास्ट करने और पंजाब के नेता के घर हमला करवाने की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि इन दोनों के साथ तीसरा सहयोगी मनीष उर्फ काका राणा भारत में ग्राउंड लेवल पर एक्टिव था।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों को पाकिस्तान से चाइना मेड ग्रेनेड तस्करी के जरिए भेजे गए थे। इनकेद्वारा पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर 7 अप्रैल की रात तो ग्रेनेड से हमला करवाया गया था। CIA-2 टीम ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पंजाब ले जाकर मौके की निशानदेही करवाई, जहां से ग्रेनेड लाया गया था। टीम अब उस बाइक की भी तलाश में है, जिस पर आरोपी हथियार लेने गए थे। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों युवक विदेश से आने वाले निर्देशों पर काम कर रहे थे और उनका अगला टारगेट हरियाणा में एक बड़ा पुलिस ठिकाना था।

गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से एक हैंड ग्रेनेड, पांच जिंदा गोलियां और एक बाइक बरामद की गई। पुलिस अब फरार आरोपियों कुलबीर सिद्धू और साहिल की लोकेशन ट्रेस करने के लिए NIA और इंटेलिजेंस एजेंसियों की मदद ले रही है। एक अधिकारी ने बताया, “ये मामला सिर्फ एक हमले का नहीं, बल्कि सीमापार से संचालित आतंक-जैसे नेटवर्क का है। जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।”

वारदात को अंजाम देने के लिए गुरविंदर और संदीप ने दो अलग-अलग बाइकें इस्तेमाल की थीं। जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी पटियाला से अपने एक दोस्त की बाइक लेकर लुधियाना-जालंधर के बीच ग्रेनेड लेने पहुंचे थे। ग्रेनेड हासिल करने के बाद उन्होंने वह बाइक वापस उसके मालिक को लौटा दी। अब पुलिस उस बाइक की तलाश में है और इसी कड़ी में आरोपियों को पटियाला ले जाकर निशानदेही करवाई गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार किस रास्ते और किन लोगों के जरिए लाए गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News