Jalandhar को दहलाने की साजिश नाकाम, IED/RDX सहित 2 आतंकी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:43 AM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर को दहलाने की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार जालंधर काउंटर इंटेलीजेंस ने ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनके कब्जे से  2.5 किलो आईडी / RDX और एक रिमोट कंट्रोल को बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह  के रूप में हुई है। DGP पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि यह दोनों आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, जिससे पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस दोनों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। पाकिस्तान के ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसे BKI के सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन स्थित हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय द्वारा संचालित किया जा रहा था। इस मॉड्यूल के पास से 2.5 किलोग्राम  IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)/RDX और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है।
 
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि IED का उद्देश्य एक लक्षित आतंकी हमला करना था। यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाना SSOC, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पाकिस्तान की ISI द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के अपने मिशन पर अडिग है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News