Jalandhar : पुलिस ने दर्ज की FIR, हिंदु संगठनों ने दिया अल्टीमेटम-गिरफ्तारी न हुई तो कल ...
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:26 PM (IST)

जालंधर : शहर में हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव के चलते आखिर पुलिस को एक्शन लेना पड़ा है। बताया जा रहा है कि थाना नई बारादरी की पुलिस ने हिंदू समाज के दबाव के चलते अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं हिंदू नेताओं ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है और कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो कल जालंधर बंद की कॉल दी जाएगी।
बता दें कि आज देर शाम मुस्लिम लोगों द्वारा हिंदु युवक की पिटाई किए जाने के बाद तनाव पैदा हो गया तथा गुस्से में आए हिंदू संगठनों ने शहर में स्थित बी.एम.सी. चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। शुक्रवार शाम हिंदू व मुस्लिम समाज 'जय श्री राम' व 'अल्ला हू अकबर' के नारे को लेकर आमने-सामने हो गए और गुस्से में आए मुस्लिमों ने एक हिंदू युवक को बुरी तरह से पीटा गया, जिसके बाद शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो बन गई और गुस्से में अब भड़के हिंदू संगठनों ने बी.एम.सी. चौक पर धरना लगा चौक को पूरी तरह से बंद कर दिया। वहीं हिंदू संगठनों के रोषस्वरूप पुलिस ने अब मुस्लिम समाज के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।