Jalandhar ग्रेनेड हमला : प्रदर्शन दौरान बड़ा हंगामा, BJP वर्कर आपस में भिड़े

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:54 PM (IST)

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाल ही में शहर में पूर्व मंत्री के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सर्बजीत मक्कड़ और अमित तनेजा के बीच तीखा विवाद और हाथापाई की घटना सामने आई। दोनों नेताओं के बीच बहस के बाद हाथापाई हो गई, जिसमें एक-दूसरे को लेकर खींचतान देखने को मिली।

सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद एक फोटो को लेकर था, जिसकी वजह से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मक्कड़ ने इस दौरान अपना आपा खो दिया, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई। यह सब उस समय हुआ जब BJP कार्यकर्ता कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। घटना के बाद BJP नेताओं ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और हमले को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News