पाक डोंकर मिट्ठू को लेकर खुले बड़े राज, डंकी लगा रहे युवकों को बंदी बना...
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:20 PM (IST)
जालंधर (वरुण): डंकी के जरिए बड़े देशों में पहुंचाने का लालच देकर तेहरान में बंधक बना फिरौती मांगने वाले गिरोह का नैटवर्क पंजाब और हरियाणा में फैल चुका है। यहां तक पंजाब के बंधक बनाए गए लोगों के पैसे जालंधर से उठवाए जाते हैं जबकि हरियाणा के कई शहरों में हुंडी खुद को आढ़ती बता कर बंधकों के परिजनों से पैसे मंगवा कर क्रिप्टो एप के जरिए डोंकर मिट्ठू तक पैसे पहुंचा रहे हैं।
पाकिस्तान के गुजरावाला के रहने वाला मिट्ठू इस समय इटली में है लेकिन उसका पुरा गैंग तेहरान के अलावा थाईलैंड, दुबई और बेलारुस में एक्टिवा है। यहीं पर बड़े देशों में जाने वाले पंजाब और हरियाणा के लोगों को बंधक बनाया जाता है। तेहरान में ज्यादातर को स्टे के नाम पर लोगों को घरों में बंधक बनाने के लिए एक क्लाइंट को मिट्ठू पांच हजार यूरो देता है जबकि वह बंधकों को रिहा करने के लिए भारतीय कंरसी के हिसाब से 20 लाख रुपए प्रति व्यक्ति वसूलता है।
पंजाब के जिन लोगों को बंधक बनाया जाता है, उनके परिजनों को मारपीट की वीडियो दिखाकर जो पैसे वसूले जाते हैं, वह जालंधर के अलग अलग इलाकों में लिए जाते हैं और फिर पंजाब का हुंडी उक्त रकम हरियाणा के भेवें, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, चीका में हुंडी के पास पहुंचाता है। वहां के कुछ हुंडी (हवाला कारोबारी) खुद को आढ़ती बता कर यह धंधा कर रहे हैं जो क्रिप्टो एप के जरिए मिट्ठू डोंकर तक पैसे पहुंचा देते हैं।
हाल ही में डोंकर मिट्ठू की एक आडियो क्लिप भी सामने आई है जिसमें वह पंजाब के परिवार को बंधक को छोड़ने के लिए लाखों रुपयों की डिमांड कर रहा है। उस क्लिप में बंधक बनाए परिवार का एक रिश्तेदार मिट्ठू से बहस करता है तो वह परिवार और को बच्चों समेत मारने की धमकी देता है लेकिन इसी बीच एक महिला बीच में आकर मिट्ठू की मिन्नतें करके पैसे देने का भरोसा देती है जिसके बाद मिट्ठू जल्द पैसे देने की बात करके फोन काट देता है। ऐसे कई परिवार मिट्ठू के गैंग द्वारा तेहरान में बंधक बना रखे हैं जबकि अब थाईलैंड, दुबई और बेलारूस में भी सेफ (बंधक बनाना) लगनी शुरू हो गई है।
हुंडियों को पेमैंट में से कुछ हिस्सा देने का देता है लालच
पाकिस्तानी डोंकर मिट्ठू हरियाणा और पंजाब के कुछ ब्लैक लिस्ट हो चुके एजैंटों की मदद से हुंडी ढूंढता है। एजैंटों और हुंडी को वह बंधकों के परिजनों से आने वाली पेमैंट में से कुच हिस्सा देने का लालच देता है, जिसके बाद हंडी क्रिप्टो एप अन्य से जरिए हवाले का काम खुद भी कर रहे हैं और बड़े कारोबारियों से भी करवा रहे हैं। कई ऐसे क्रंट अकाऊंट हैं जो खुले तो भारत में हैं लेकिन उनके इंटरनैशनल ए.टी.एम. विदेशों में इस्तेमाल हो रहे हैं। उन अकाऊंट्स में भी क्रिप्टो एप से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं जो उसी वक्त निकाल भी लिए जाते हैं ताकि भारत में अगर उक्त अकाउंट फ्रीज भी हों तो उन्हें कोई फर्क न पड़े।
अवैध संबंधों के चलते अपनी बहनों का कत्ल करवा चुका मिट्ठू डोंकर
भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो इटली रह रहे मिट्ठू ने अपने पिता से ही अपनी दोनों बहनों का मर्डर करवा दिया था। दरअसल मिट्ठू को पता लगा था कि उसकी बहनें युवकों के साथ फोन पर बातें करती है। उसने अपने पिता को यह कह कर ट्रैप लगाया तो दोनों बहने फोन पर बातें करती पकड़ी गई जिसके बाद मिट्ठू ने अपने पिता को कह कर दोनों बहनों को गोलियां मरवा दी थी। हालांकि मिट्ठू के पिता को पाकिस्तान के गुजरावाला पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में पाकिस्तानी पुलिस ने मिट्ठू को भी नामजद किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

