PGI में इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए बड़ा झटका

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़: पी.जी.आई. अस्पताल में प्राइवेट रूम लेने वाले मरीजों के लिए अहम खबर सामने आई है।  पी.जी.आई. अस्पताल प्राईवेट कमरों की कीमत बढ़ा दी है। कीमतों में वृद्धि को लेकर 9 वर्ष बाद यह कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार पी.जी.आई. की अस्पताल चार्जेज कमेटी द्वारा यह फैसला फरवरी में ले लिया गया था परंतु इसे लागू नहीं किया गया था।  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राइवेट रूम का किराया जो पहले 1900 रुपए प्रति दिन था अब 3500 रुपए कर दी गई है। इसी तरह वी.आई.पी. कमरों का किराया भी 3400 रुपए से अब 6500 रुपए प्रति दिन बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ाए गए रेटों में डाइट और चार्जेज बीच में ही लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार बढ़ाए गए रेटों में 2900 रुपए प्राइवेट कमरे का किराया, 250 रुपए डाइट चार्जेज, 350 रुपए लैब चार्जेज और इसी तरह वी.आई.पी. कमरों के जो रेट बढ़ाए गए हैं उसमें 5900 रुपए प्राइवेट कमरे का किराया, 300 रुपए डाइट चार्ज, 300 रुपए लैब चार्ज लिए जाएंगे।  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहरू अस्पताल में 99, न्यू नेहरू अस्पताल में 74, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर 12, एडवांस आई केयर सेंटर 5, एडवांस ट्रामा सेंटर 19 और एडवांस कार्डियक सेंटर में 22 कमरे हैं। आपको बतां दें कि पहले प्राइवेट कमरे का किराया 2013 में यह 950 से 1900 और वी.आई.पी. कमरे का किराया 1500 से बढ़ाकर 3000 रुपए किया गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News