पंजाबियों को लेकर Kangana के विवादित बयान पर गरमाया माहौल, किसान संगठन ने कह दी ये बड़ी बात

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 06:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बीजेपी विधायक कंगना रनौत के पंजाब और पंजाबी युवाओं को लेकर दिए बायन के बाद एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है। बता दें कंगना रनौत ने पंजाबी युवाओं के नशे में लिप्त होने को लेकर दिए गए बयान के बाद एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है। कंगना के ड्रग्स वाले बयान के बाद किसान संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। कंगना के बयान पर किसानों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कंगना के डोप टेस्ट की मांग की है। पंधेर ने कहा कि पंजाबी युवाओं पर चिट्टा खाने और शराबी कहने वाली कंगना रनौत को पहले खुद डोप टेस्ट कराना चाहिए। फिर दुनिया के सामने सच्चाई लानी चाहिए। कंगना की खुद की सच्चाई पता होनी चाहिए।

कंगना दिया ये विवादित बयान

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अदाकारा और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। कंगना ने हिमाचल प्रदेश में फैले नशे के लिए सीधे तौर पर नाम लिए बगैर  पंजाब को जिम्मेदार ठहराया है। एक समागम में संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि हमारे आगे-पीछे के राज्यों से नई-नई चीजें यहां आने लग जाती है, चाहे चिट्टा हो, उग्रता हो... यां कुछ भी। आपको पता ही है कि मैं किस राज्य की बात कर रही हूं। इनका स्वभाव बेहद गर्म होता है और बहुत हुलड़बाज होते है। यह नशा करते है, शराबें पीते हैं  और हुल्ड़बाजी करते है।  कंगना ने कहा कि मेरी हिमाचल के बच्चों से अपील है कि वे इनके प्रभाव में ना आए। हमने इनसे कुछ नहीं सीखना, इन्होंने हमारी जवानी को बर्बाद कर दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News