Chandigarh के मुद्दे पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार गढ़गज्ज का बड़ा बयान, दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:50 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब: श्री अकाल तख़्त साहिब के कार्यकारी और तख़्त श्री केसगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब के जथेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने चंडीगढ़ मामले पर सरकार को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पंजाब के हक़ों पर किसी भी तरह का हमला कभी सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए शहादत दी थी, और ऐसे पवित्र अवसर पर ही पंजाब के अधिकारों को खतरे में डालना बेहद दुखद है। जत्थेदार गड़गज्ज ने कहा कि चंडीगढ़ हवा में नहीं बना, बल्कि पंजाब के गांवों को उजाड़कर बनाया गया इलाका है, इसलिए उसकी पूरी विरासत और मालिकाना हक़ पंजाब से ही जुड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मुद्दा सिर्फ सिखों का नहीं, बल्कि पंजाब के सभी निवासियों का है। पंजाब में सिख, हिंदू और मुसलमान बड़ी संख्या में रहते हैं और चंडीगढ़ सभी का है।

उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “पंजाब कोई चीनी का टुकड़ा नहीं कि जिसे कोई भी काटकर खा ले। पंजाब लोहे के चने हैं, चबाए नहीं जाएंगे।” उन्होंने चंडीगढ़ पर अधिकार कम करने या कानून में बदलाव करके पंजाब के हक़ छीने जाने की किसी भी कोशिश को पूरी तरह गलत बताया। जत्थेदार साहिब ने कहा कि इतिहास गवाह है, “जो लोग भी सिख कौम को दबाने की कोशिश करते हैं, उनकी सल्तनतें कभी कायम नहीं रहतीं।” उन्होंने कहा कि सिख कौम प्यार, सांझेपन और भाईचारे के साथ जीने वाली कौम है, लेकिन अपने हक़ों की रक्षा के लिए कभी पीछे नहीं हटती। अंत में जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने स्पष्ट किया कि चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी है, इस पर किसी और का अधिकार बनता ही नहीं, और पंजाब के हक़ों की अनदेखी या उल्लंघन करने वाली कोई भी कार्रवाई स्वीकार नहीं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News